रायबरेली-नए सत्र की तैयारी देख गदगद हुए चिन्मय विद्यालय के छात्र

रायबरेली-नए सत्र की तैयारी देख गदगद हुए चिन्मय विद्यालय के छात्र

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


 ऊंचाहार-रायबरेली -एनटीपीसी ऊंचाहार परिसर में स्थित चिन्मय विद्यालय में 1 अप्रैल से नए सत्र 2024-25 का प्रारंभ बड़े ही गर्म जोशी के साथ हुआ । पूरे विद्यालय को गुब्बारों एवं फूलों की लड़ियों से छात्रों के स्वागत के लिए सजाया गया। विद्यालय के सभी अध्यापक प्रातः 7:30 से ही विद्यालय आकर छात्रों के स्वागत की तैयारी करते हुए दिखे।

      विद्यालय के प्रवेश द्वार को स्वागत- बैनर और अक्षत कुमकुम से परिवेष्ठित कर छात्रों के प्रथम दिन की शुरुआत शुभता एवं सुचिता के साथ की गई। प्राइमरी सेक्शन की छात्रा ने प्रधानाचार्य मनीष कुमार स्वामी के साथ फीता काटकर पहले दिन का पहला प्रवेश प्रारंभ किया ।  इस अवसर पर सभी छात्रों को रोली-चंदन का टीका लगाया गया । उनके स्वागत में विद्यालय के सभी अध्यापक पंक्तिबद्ध होकर करतल ध्वनि करते रहे। सभी छात्र उमंग एवं जोश के साथ दिखाई दिए । 
    छात्रों के आगमन के बाद विशेष प्रार्थना सभा प्रारंभ हुई। प्रार्थना सभा का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । प्रधानाचार्य मनीष कुमार स्वामी और उप प्रधानाचार्य  नरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन के बाद गुरुदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया । कक्षा 12वीं के छात्रों ने समय नियोजन पर एक एकांकी प्रस्तुत की । इस उपयोगी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में वरिष्ठ छात्रों को बताया कि वह विद्यालय का अभिवादन *हरि ओम* बोलने में संकोच का अनुभव न करें । जब वे जूनियर कक्षा में थे तब बड़े ही जोश के साथ इन गतिविधियों में भाग लेते थे। परंतु बड़े होने पर उनमें शिथिलता आने लगी है, जो उचित नहीं है। प्रधानाचार्य ने छात्रों से यह भी कहा कि वे विद्यालय में अनुशासन के सभी मानकों पर खरा उतरें। उन्होंने छात्रों से अपना गोल सेट करने के लिए भी कहा । प्रधानाचार्य ने छात्रों के स्वास्थ्य पर भी चिंता प्रकट की और कहा कि उन्हें हेल्दी खाना खाना चाहिए। विद्यालय खाली पेट नहीं आना चाहिए। ऐसा करने से प्रार्थना सभा में जल्दी ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगती है । प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को नए सत्र की शुभकामनाएं भी दीं।