Raibareli-पेंशन पुरुष विजय बंधु सात अगस्त को सलोन में करेंगे संगोष्ठी

Raibareli-पेंशन पुरुष विजय बंधु सात अगस्त को सलोन में करेंगे संगोष्ठी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

पेंशन पुरुष की संगोष्ठी में रायबरेली के अलावा अमेठी, प्रतापगढ‌ के कर्मचारी करेंगे प्रतिभाग


सलोन के ऊंचाहार मार्ग पर स्थित नारायण पैलेस में होगी पेंशन पुरूष की संगोष्ठी


संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए सतांव के देदौर इंटर कालेज में आयोजित हुई बैठक


रायबरेली-कर्मचारियों की पेंशन के लिए लड़ने वाले पेंशन पुरुष के नाम से मशहूर अटेवा के राष्ट्रीय विजय बंधु की संगोष्ठी सात अगस्त को सलोन में आयोजित होगी। संगोष्ठी का आयोजन सलोन कस्बा में ऊंचाहार मार्ग पर स्थित नारायण पैलेस में आयोजित किया जाएगा। संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए संगठन की तरफ से सतांव ब्लॉक के देदौर स्थित देदौर इंटर कॉलेज में बैठक का आयोजन किया गया।  
 
ऑल टीचर्स एंड एम्प्लाइज वेल्फेयर एसोसिएशन (अटेवा) के जिला संयोजक इरफान अहमद ने बताया कि अटेवा प्रदेश अध्यक्ष और नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु बुधवार यानि सात अगस्त को सलोन तहसील में दोपहर बाद 2:30 बजे से आयोजित होने वाली संगोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 28 मार्च 2005 से पूर्व में आए सभी विज्ञापन कर्मचारियों को पेंशन मिलने के बाद पहली बार जिले में विजय बंधु की संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है। जिला कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्या और जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और अटेवा का ही संघर्ष रहा है कि जिले के हजारों कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ पाने जा रहे हैं। सतांव ब्लॉक संयोजक अविनाश यादव ने कहा कि अटेवा का संघर्ष कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के लिए ही और इसको पाकर ही रहेगा। इस संगोष्ठी में जिले के साथ ही साथ पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ और अमेठी के भी राज्य कर्मचारी और शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। 

संगोष्ठी के आयोजक सलोन ब्लॉक संयोजक योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि पेंशन के साथ ही साथ वर्तमान में निजीकरण और आउटसोर्सिंग में की जा रही धांधली पर भी विजय बन्धु संघर्ष कर रहे हैं। बुधवार को नारायण पैलेस में आयोजित होने वाली संगोष्ठी में इस बिन्दु पर भी बहुत ही जोर दिया जाएगा। देदौर इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने कहा कि अटेवा का संघर्ष कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने के लिए शुरू हुआ था और यह आगे भी जारी रहेगा। जब तक हमारे सभी साथियों को पेंशन नहीं मिल जाएगी तब तक अटेवा संघर्ष करता रहेगा।
कोन्सा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजकुमार पटेल ने बताया कि पेंशन कर्मचारियों को दिलाने के लिए अखिल भारतीय बैनर तले पेंशन मैन विजय बन्धु के नेतृत्व में समूचे भारत में पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन चलाया जा रहा है जिसका एकमात्र उद्देश्य कर्मचारियों के पुरानी पेंशन के लिए ही है और इसे पाकर ही रहेगा। बैठक का संचालन सोशल मीडिया प्रभारी आशीष पटेल ने किया। 
बैठक में जिला सलाहकार पवन पांडेय, मंत्री अनिल यादव, प्रवक्ता मयंक वर्मा, शीलभद्र शेखर, पंकज पटेल, इन्द्रसेन यादव, उमेश यादव, रोहित अवस्थी, जया दिवाकर, गायत्री, शेफाली श्रीवास्तव, मिथिलेश यादव, अंजली शुक्ला, वंदना यादव, सोनाली विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।