Raibareli-शव लेकर फरार हुए आरओ प्लांट के मालिक,शव को नहीं बरामद कर पाई पुलिस

Raibareli-शव लेकर फरार हुए आरओ प्लांट के मालिक,शव को नहीं बरामद कर पाई पुलिस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में आरओ प्लांट में युवक की मौत का मामला

अभी तक मृतक के शव को नहीं बरामद कर पाई पुलिस

जिला अस्पताल से आरओ प्लांट के मालिक व उनके साथी शव लेकर हुए थे फरार

डॉक्टर व स्टॉफ ने पुलिस को दी थी सूचना

सूचना के बाद भी अभी तक शव को कब्जे में नहीं ले पाई पुलिस

डॉक्टर ने मौत के कारणों पर जताया था संदेश

इलेक्ट्रिक शार्ट से हुई थी युवक की मौत

आखिर शव को अभी तक क्यो  बरामद नहीं किया पुलिस ने

मामला संदिग्ध होने के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिस

घटना के बाद से आरओ प्लांट में लगा ताला

मालिक व वर्कर घटना के बाद से है फरार

मिलएरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास संचालित हो रहा है आरओ प्लांट