रायबरेली-लेखपाल ने खेला बड़ा खेल , कौड़ियों के भाव लाखों रुपए की बना ली भाई भाई के नाम संपत्ति

रायबरेली-लेखपाल ने खेला बड़ा खेल , कौड़ियों के भाव लाखों रुपए की बना ली भाई भाई के नाम संपत्ति

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -तहसील में तैनात एक लेखपाल का बड़ा खेल सामने आया है । उसने अपने अधिकार क्षेत्र का अनाधिकार प्रयोग करके किसानों से उनकी भूमि कौड़ियों के भाव अपने भाई के नाम खरीद ली और उसकी प्लाटिंग करके करोड़ों रुपए अर्जित की जा रही है । बताया जाता है कि लेखपाल ने यह खेल कई गांवों में किया है ।
      मामला ऊंचाहार तहसील में तैनात एक लेखपाल का है , जो मूल रूप से ऊंचाहार का निवासी है । इस लेखपाल की तैनाती ऊंचाहार समेत कई क्षेत्रों में रही है । अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले इस लेखपाल ने क्षेत्र के कई गांवों में अपने अधिकार का अनाधिकृत प्रयोग करके किसानों पर दबाव बनाया और उनकी बेस कीमती भूमि को कौड़ियों के भाव अपने भाई के नाम खरीद लिया । क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल की भूमि संख्या 3144, 3149 क का तीन बैनामा अपने भाई के नाम कराया । सभी भूमि को 17 मई 2024 को खतौनी में लेखपाल के भाई के नाम दर्ज किया गया है । यह भूमि निर्माणाधीन लखनऊ प्रयागराज बाईपास से जुड़ी होने के कारण करोड़ो की बताई जाती है । यही नहीं क्षेत्र के कई गांवों में लेखपाल ने इस तरह का खेल किया है । इस बारे में अधिकारी अंजान होने का बहाना कर रहे हैं। इस प्रकरण को लेकर लोग अब लोकायुक्त के पास जा रहे हैं । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि उन्हे इस बारे में अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है । यदि शिकायत होती है तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी ।