रायबरेली-दो छात्राओं में विवाद के बाद अभिभावकों ने एक छात्रा को पीटा,,,,,?

रायबरेली-दो छात्राओं में विवाद के बाद अभिभावकों ने एक छात्रा को पीटा,,,,,?

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - इंटर कॉलेज में दो छात्राओं के मध्य हुए आपसी विवाद में उनके अभिभावक कूद पड़े ।एक छात्रा को इतना पीटा गया कि वह अचेत हो गई। उसके पिता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
       मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव छतौना मरियानी में स्थित विद्या बालिका इंटर कॉलेज का है। इस कॉलेज में डिडौली गांव की छात्रा राखी पड़ती है। उसका कॉलेज में एक अन्य छात्रा से विवाद हो गया था । उसके पिता संत प्रसाद का आरोप है कि विद्यालय बंद होने के बाद जब उसकी पुत्री वापस अपने घर लौट रही थी, तभी दूसरी छात्रा के अभिभावकों ने उसे पड़कर बुरी तरह मारा पीटा। जिससे वह अचित हो गई । उसके पिता का कहना है कि उसकी पुत्री इस मारपीट के बाद काफी परेशान है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। कोतवाली पहुंचकर छात्रा के पिता ने मामले की तहरीर दी है ।कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना में कार्रवाई की जा रही है।