रायबरेली-एनटीपीसी की राख लूट में अमर इंटर प्राइजेज और द्विवेदी रोड लाइंस भी जांच के घेरे में,,,,

रायबरेली-एनटीपीसी की राख लूट में अमर इंटर प्राइजेज और द्विवेदी रोड लाइंस भी जांच के घेरे में,,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एनटीपीसी में राख निस्तारण में हुए नौ करोड़ के खेल में एनटीपीसी के दो अधिकारियों अरविंद कुमार राय और त्वरित बंगाल के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है , किंतु इसमें कुछ अन्य कर्मचारी और निजी एजेंसी भी जांच की जद में है । जिसमें ऊंचाहार की दो एजेंसियों अमर इंटर प्राइजेज और द्विवेदी रोड लाइंस के नाम सामने आए है । इनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज हो सकती है ।
     ऊंचाहार की जिन दो एजेंसियों के विरुद्ध प्रारंभिक जांच शुरू हुई है , इन एजेंसियों ने एनटीपीसी से राख उठाकर सड़क निर्माण में एनएचएआई को आपूर्ति की थी । इन एजेंसियों ने न सिर्फ एनटीपीसी को चूना लगाया है , अपितु अधिक लोड भरकर परिवहन नियमों को भी तोड़ा है । इन के काले कारनामे का साक्ष्य एनटीपीसी द्वारा लगाए गए तौल करने वाले धर्म काटें में दर्ज है । अधिकतम 55 टन भार लोड करने के नियम को दरकिनार करके 65 टन तक राख लोड किया गया है । यही नहीं इन एजेंसियों ने राख की आपूर्ति डेढ़ से ढाई सौ किमी की दूरी करने का क्लेम एनटीपीसी से किया है , जिसका वाहन भाड़ा भी एनटीपीसी से हासिल किया है ।इसमें सबसे बड़ा खेल यह हुआ कि जिस टैंकर ने एनटीपीसी के ऐश पांड से राख लोड की , वही वहां करीब 500 किमी की दूरी मात्र चार घंटे में तय करके वापस लौट आया और दूसरी बार लोडिंग की है । जिससे स्पष्ट है कि राख की कहीं आसपास ही डाला गया और वापस आकर पुनः राख लोड करके एनटीपीसी से वाहन भाड़ा पुनः वसूल लिया है । यह सारा खेल एनटीपीसी के अभिलेखों में प्रमाण के रूप के पकड़ा गया है । 
    पूरे मामले की जांच कर रही विजिलेंस ने दोनो एजेंसियों के वाहन भाड़े के अभिलेखों को कब्जे में लिया है । उसके बाद अब इन एजेंसियों के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद शुरू हुई है ।जिसके बाद राख का काम करने वाली एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है ।