रायबरेली-स्वामी चिदरुपानंद जी ने छात्रों को दिया ज्ञान का आशीर्वाद

रायबरेली-स्वामी चिदरुपानंद जी ने छात्रों को दिया ज्ञान का आशीर्वाद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

एनटीपीसी ऊंचाहार के परिसर में स्थित चिन्मय विद्यालय में स्वामी चिदरुपानंद जी, आचार्य चिन्मय मिशन नोएडा ने अपने तृदिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन कक्षा 2 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों को ज्ञान  गंगा में डुबकी लगवाई। कार्यक्रम का शुभारंभ एनटीपीसी ऊंचाहार के प्रेक्षागृह में दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रार्थना गीत के साथ हुआ । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने अपने स्वागत भाषण में स्वामी जी का आदर के साथ अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सभी के लिए हर्ष का विषय है कि स्वामीजी ने व्यस्त होते हुए भी यहां के लिए समय निकाला । स्वामी जी मिशन से जुड़े अनेक छात्रों के लिये रोल मॉडल हैं । स्वामी जी का मार्गदर्शन छात्रों को अवश्य एक सच्चा भारतीय होने में सहायक होगा । स्वामी जी ने अपना सेशन एक मूल्यपरक कहानी के साथ प्रारंभ किया । कहानी की तीन मछलियों के माध्यम से स्वामी जी ने छात्रों को संदेश दिया कि यदि जीवन में आगे बढ़ना है तो *एडवांस प्लानर* के कौशल को अपनाना होगा । स्वामी जी ने छात्रों को 10 अच्छी आदतों से परिचित करवाया जो छात्रों के लिए अत्यंत हितकर हैं, जिनमें सवेरे उठकर हथेली-दर्शन, माता-पिता को प्रणाम एवं समय पर गृह कार्य करना आदि शामिल है। स्वामी जी ने मनुष्य को पीछे ले जाने वाले जीवन के 6 वायरस का भी चित्रण किया और उनसे दूर रहने की हिदायत दी । उन्होंने कहा कि अति निद्रा, भय, क्रोध, आलस्य और दीर्घ सूत्री, ये 6 वायरस तो किसी न किसी तरह डिलीट होने ही चाहिए । आज पूरे सेशन में स्वामी जी के वात्सल्य का जादू छात्रों के सर चढ़कर बोला। सभी छात्र मंत्रमुग्ध होकर शान्त भाव से जीवनोपयोगी अमृत रस का पान करते रहे। स्वामी जी ने अपराह्न के सेशन में विद्यालय के सभी अध्यापकों एवं ऑफिस स्टाफ को संबोधित किया और जीवन तथा कार्यों के बीच संतुलन स्थापित करने के गुर सिखाए । स्वामी जी ने उन कारणों पर भी प्रकाश डाला जो तनाव के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं। कल होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ आज का सेशन अपराह्न 5 बजे समाप्त हुआ।