रायबरेली-सरकारी जमीनों को मुक्त कराने के लिए फिर धरने पर बैठा युवक

रायबरेली-सरकारी जमीनों को मुक्त कराने के लिए फिर धरने पर बैठा युवक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - क्षेत्र में कई स्थान पर सरकारी जमीनों को मुक्त कराने के लिए ऊंचाहार नगर निवासी इंद्रेश कुमार फिर तहसील मुख्यालय पर धरने पर बैठ गया है । इससे पूर्व यह जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय पर धरना दे चुका है । उसका आरोप है कि कागज पर सरकारी भूमि मुक्त कराने के आदेश के बावजूद जमीन पर कार्रवाई नहीं हो रही है ।
         नगर के ख़रौआ कुआं मोहल्ला निवासी इंद्रेश कुमार नगर में सरकारी जमीनों के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे है। उनका आरोप है कि नगर की भूमि संख्या 440, 443, 3965 सरकारी अभिलेखों पर तालाब और ऊसर दर्ज है । इसमें पूर्व में एसडीएम न्यायालय से बेदखली आदेश पारित हो चुका है । इसके बावजूद मौके पर जमीन पर खलील अहमद , इश्तियाक , नासिर हैदर ,  वकील , राजू , आशीष वर्मा , श्रीराम वर्मा कब्जा किए हुए हैं । इस मामले को लेकर इंद्रेश ने पूर्व में धरना दे चुका है। इसी मामले को लेकर मंगलवार को वह पुनः तहसील मुख्यालय स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गया । जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है । उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि जिन प्रकरण में शिकायत कर्ता धरने पर बैठा है , उनमें कार्रवाई की जा चुकी है ।