Raibareli-बिना अनुमति प्रधान ने तोड़वा दी गांव की नाली,ग्रामीणों ने वीडीओ किया वायरल

Raibareli-बिना अनुमति प्रधान ने तोड़वा दी गांव की नाली,ग्रामीणों ने वीडीओ किया वायरल
Raibareli-बिना अनुमति प्रधान ने तोड़वा दी गांव की नाली,ग्रामीणों ने वीडीओ किया वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-गांव में जल निकासी के लिए पूर्व प्रधान द्वारा बनवाई गई नाली को वर्तमान प्रधान ने तोड़वा दिया है ।घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वायरल किया तो विकास विभाग में हड़कंप मच गया है ।अब जिम्मेदार मामले में खुद को बचा रहे ।
      मामला क्षेत्र के गांव गंगश्री का है ।इस गांव के मजरे डिहवा में पूर्व प्रधान द्वारा गांव की जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया था ।इस नाली से पूरे गांव का पानी बरसात के समय बाहर निकलता रहा है ।वर्तमान प्रधान ने इस नाली को तोड़ दिया है ।नाली को तोड़ने से पहले अधिकारियों स्वीकृति भी


 नहीं ली गई ।इसके स्थान पर नई नाली के निर्माण का तो कोई प्रस्ताव नहीं है और ना ही अभी तक कोई बजट स्वीकृत हुआ है। प्रधान द्वारा की गई मनमानी को गांव के लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद विकास विभाग में हड़कंप मच गया है ।ग्राम पंचायत अधिकारी से लेकर खंड विकास अधिकारी तक इस मामले में  अंजान बने हुए है। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।