रायबरेली-तीन युवकों ने जबरन युवती के मुंह में मैथुन करके व्रत किया खंडित

रायबरेली-तीन युवकों ने  जबरन युवती के मुंह में मैथुन करके व्रत किया खंडित

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

    - पुलिस पर तहरीर बदलवाने का भी आरोप,, 

- पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का मुकदमा , पीड़िता पहुंची एसपी की चौखट 

ऊंचाहार-रायबरेली - दुर्गा मां की चौकी में सुअर जाने को लेकर हुए विवाद में एक युवती के साथ बड़ा अमानवीय कृत्य किया गया । तीन युवकों ने व्रती युवती को पकड़कर जबरन उसके मुंह में मैथुन किया और मुंह में ही लघुशंका करके व्रत को खंडित किया । पुलिस ने मामले में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की है । जिससे आहत पीड़िता ने एसपी से मुलाकात कर आपबीती बताई है । पीड़िता का आरोप है कि पुलिस उसे धमका रही है ।
    मामला दो दिन पुराना है । रोहनिया विकास खंड की रहने वाली एक दलित महिला ने अपने  घर में दुर्गा मां की चौकी स्थापित कर रखी है । वह नौ दिन व्रत थी । उसके पड़ोस के रहने वाले एक  व्यक्ति की सुअर उसके घर में घुस गई थी । जिस पर दोनो पक्षों में मामूली विवाद हुआ था । उसके दूसरे दिन सुबह युवती शौच के लिए गांव से बाहर नहर पर गई थी । तभी वहां घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया । और घर में दुर्गा मां की चौकी स्थापित करने तथा नौ दिन का व्रत रखने की बात करते हुए उसके मुंह में एक युवक ने मैथुन किया । यही नहीं युवती का व्रत खंडित करने के उद्देश्य से उसके मुंह में लघुशंका कर दी । इस वारदात से युवती अचेत हो गई । सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई । युवती ने मामले की सूचना कोतवाली में दी । पुलिस ने पूरी घटना को सामान्य मारपीट में दर्ज कर लिया । जब पीड़िता को पुलिसिया कृत्य की जानकारी हुई तो वह गुरुवार को एसपी के पास पहुंची और आप बीती बताई । युवती ने बताया की एसपी ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया है । युवती का कहना है कि ऊंचाहार कोतवाली में उसे धमकी दी गई है कि यदि अधिकारियों और मिडिया के पास गई तो ठीक नहीं होगा । उधर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । जांच में जो तथ्य सामने आएंगे तदनुसार कार्रवाई की जाएगी ।