Raibareli-महाप्रबंधक ने किया हॉस्पिटल परिसर में वृक्षारोपण एवं किया निरीक्षण*

Raibareli-महाप्रबंधक ने किया हॉस्पिटल परिसर में वृक्षारोपण एवं किया निरीक्षण*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*वृृक्षारोपण अभियान के तहत हॉस्पिटल परिसर में अमरूद,जामुन,लीची,कटहल और नारियल आदि के 950 फलदार वृक्षों का किया रोपण*

*हॉस्पिटल परिसर का निरीक्षण कर संचालित सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा*



लालगंज-रायबरेली-आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना,रायबरेली में महाप्रबंधक पी. के. मिश्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ वृृक्षारोपण अभियान के तहत हॉस्पिटल परिसर में अमरूद,जामुन,लीची,कटहल और नारियल आदि के 950 फलदार वृक्षों का रोपण किया!यह वृक्षारोपण कार्यक्रम पीसीई  राजेश अग्रवाल एवं पीसीएमओ  एम के शकरवाल के दिशा निर्देशन में किया गया!आगे इसी कड़ी में महाप्रबंधक ने हॉस्पिटल परिसर का निरीक्षण किया जिसमें हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड,एक्स-रे मशीन रूम, पैथालॉजी विभाग,फिजियोथेरैपी रूम,मेडीकल स्टोर,डाक्टरर्स ओपीडी चैम्बर्स,नेत्र जाँच विभाग आदि का निरीक्षण किया तथा उनमें संचालित सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया!महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने सुविधाओं को और अधिक जनोपयोगी बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए!जिनमें दवाओं की समय से खरीद प्रक्रियाओं एवं मशीनों के वार्षिक रखरखाव से संबंधित थे!महाप्रबंधक ने इलाज कराने आए मरीजों से हॉस्पिटल से मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में बातचीत की!रोगियों ने बताया कि जिन चिकित्सा सुविधाओं के लिए पहले लखनऊ जाना पड़ता था,अब यहीं मिल रही हैं!इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमएम एन डी राव,सीएओ संजय कुमार कटियार,पीसीईई  हरीश चन्द्र,पीसीपीओ अमर नाथ दुवे,पीसीएमओ एम के शकरवाल,पीसीएससी रमेश चन्द्र सहित विभागाध्यक्ष एवं उच्च अधिकारीगण उपस्थित रहे एवं वृक्षारोपण में सहभागिता की!