रायबरेली-वंदे भारत ट्रेन से कटकर महिला की मौत , एक घंटे खड़ी रही इंटरसिटी एक्सप्रेस

रायबरेली-वंदे भारत ट्रेन से कटकर महिला की मौत , एक घंटे खड़ी रही इंटरसिटी एक्सप्रेस

-:विज्ञापन:-


       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - बुधवार अपराह्न एक महिला की वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर मर गई । उसके बाद लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन घटना स्थल पर करीब एक घंटे तक खड़ी रही । पुलिस ने शव को कब्जे में लिया । उसके बाद ट्रेन रवाना हुई है ।
      यह हादसा ऊंचाहार रायबरेली रेलखंड पर क्षेत्र के गांव पूरे डिंगूर मजरे सवैया धनी के पास हुआ है । कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलरिहा मजरे सवैया धनी निवासिनी कलावती (50 वर्ष ) पत्नी सितऊ बुधवार की अपराह्न प्रयागराज से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई । जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है । ग्रामीणों का कहना है कि महिला मानसिक बीमार थी । इस हादसे के बाद घटना स्थल पर काफी भीड़ लग गई । महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था । कुछ समय पश्चात प्रयागराज से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस भी पहुंच गई । रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने और काफी भीड़ के कारण यह ट्रेन सवैया धनी रेलवे फाटक पार करके रुक गई । उधर सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रेलवे ट्रैक से बाहर हटाया । तब रेल यातायात बहाल हुआ और इंटरसिटी एक्सप्रेस गंतव्य के लिए रवाना हुई । इस दौरान करीब एक घंटे तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिला मानसिक बीमार थी । जिसके कारण उसकी ट्रेन से कटकर मौत हुई है । शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।