रायबरेली-जमीनी विवाद में महिला को पीटा , पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर

रायबरेली-जमीनी विवाद में महिला को पीटा , पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -दरवाजे के सामने मवेशियों के लिए चरही निर्माण को लेकर हुए विवाद में एक महिला को पीटकर घायल कर दिया गया है । पीड़िता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है ।
    घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे रामबक्स मजरे कोटिया चित्रा का है । गांव की महिला प्रेमा देवी का कहना है कि उसके घर के दरवाजे पर जानवरों के लिए चरही का निर्माण करा रही थी । तभी उसके पड़ोसियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया । इसी बात को लेकर चार लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी । उसकी चीख पुकार सुनकर महिला की ननद दौड़ी तो आरोपित धमकी देते हुए भाग गए । उसके बाद कोतवाली पहुंची पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच और कार्रवाई की जा रही है ।