रायबरेली-वृक्षारोपण करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बांटी गई पोषण पोटली

रायबरेली-वृक्षारोपण करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बांटी गई पोषण पोटली

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- माननीय प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अमावा ब्लाक के सन्दीनागिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उत्साहपूर्वक पोषण पोटली वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कर्मचारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सजाकर उत्साहपूर्वक पोषण पोटली बांटी। आपको अवगत करा दें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा के दिशा-निर्देशन पर चल रहे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को साकार कर रहे हैं।कर्मचारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने पोषण पोटली बांटने हेतु विश्वास संस्थान के कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डेडीकेटेड कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर अभिषेक यादव  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण करके किया गया। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह, बडौदा उ. प्र. बैंक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे।  
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोगियों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अमावा ब्लॉक की पीएचसी में डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के सहयोग से विश्वास संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 63 क्षय रोगियों को पोषण किट देकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई।  
DFCCIL से आए डिप्टी जनरल मैनेजर (मानव संसाधन) अभिषेक यादव व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने केंद्र में बरगद का पेड़,बरगद कीकर तथा अन्य वृक्ष लगाकर समाज को एक संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में अभिषेक यादव ने बताया कि DFCCIL ने इस वर्ष जनपद के 700 क्षय रोगियों को पोषण किट विश्वास संस्थान के  द्वारा वितरित कराई है और यथा संभव हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे। जिला क्षय रोग अधिकारी ने आगे बताया कि किस तरह से हम इस बीमारी से बच सकते हैं, उनके उपचार व बचाव के लक्षण बताएं।। वर्तमान सीएचसी अधीक्षक डॉ. रोहित कटियार  ने सभी को धन्यवाद दिया। विश्वास संस्थान के सचिव विपिन बाजपेई ने सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए धन्यवाद दिया। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि सभी क्षय रोगियों का स्वास्थ्य व पोषण में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। साथ ही उन्हें एक भी दिन दवा न छोड़ने और सम्पूर्ण उपचार के लिए भी प्रेरित किया। टीबी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष  करुणा शंकर मिश्र ने बताया कि कि टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए क्षय रोगियों को हर संभव सहायता की जा रही है। मरीजों को अपने पोषण पर ध्यान देना चाहिए।दवा नियमित रूप से लेनी चाहिए। कोई भी समस्या होने पर तत्काल सरकारी चिकित्सालय में संपर्क करना चाहिए। उन्होंने बताया कि रोगियों को भावनात्मक सहयोग देने के उद्देश्य से पोषण किट का वितरण किया गया है। साथ ही साथ बताया कि प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने हेतु हर कोई कोर कसर छोड़ी नहीं छोड़ेगा। सरकार के के द्वारा दवा और जांच सब निशुल्क है। विश्वास संस्थान के आयोजन में विकास बाजपेई,प्रशांत शुक्ला आदि मौजूद थे। इस मौके पर डॉ.कमलेश, चीफ फार्मासिस्ट अर्चना दोहरे, दिव्यांशु वर्मा, रितेश कुमार, रामबली, कालीदीनआदि मौजूद रहे।