रायबरेली-नीलगाय से टकराए बाइक सवार , दो घायल

रायबरेली-नीलगाय से टकराए बाइक सवार , दो घायल
रायबरेली-नीलगाय से टकराए बाइक सवार , दो घायल

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-   रायबरेली -बाइक सवार दो युवक नीलगाय से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए है । उन्हे सीएचसी में भर्ती कराया गया है । यह हादसा शनिवार की दोपहर क्षेत्र के गुलरिहा चौराहा के पास हुआ है ।
    कोतवाली क्षेत्र के गांव पचखरा निवासी दो लोग बहादुर और विकास बाइक से निगोहा जा रहे थे । कानपुर ऊंचाहार मार्ग पर गुलरिहा चौराहा के पास उनकी बाइक के सामने अचानक एक नीलगाय आ गई । जिससे बाइक सवार टकराकर गिर गए । आसपास के लोगों ने उन्हे उठाकर एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया । जहां उनका इलाज किया जा रहा है ।