रायबरेली-आजादी की 78 वीं वर्षगाठ के जश्न में डूबा ऊंचाहार , अंबर में सप्तरंगी तो धारा पर छाई तिरंगा छटा

रायबरेली-आजादी की 78 वीं वर्षगाठ के जश्न में डूबा ऊंचाहार , अंबर में सप्तरंगी तो धारा पर छाई तिरंगा छटा

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-आजादी की 78 वीं वर्षगाठ का जश्न चारो ओर छाया हुआ है । गुरुवार की सुबह सावन महीने में अंबर में सूरज की लालिमा से सप्तरंगी छटा छाई तो धरा पर चारो ओर भारतीय ध्वज तिरंगा अपना अलग ही रंग बिखेर रही थी ।
       गुरुवार को पूरा क्षेत्र आजादी के जश्न में डूबा हुआ है । सड़क पर निकल रहे स्कूली बच्चे हो या वाहन सभी पर फहराता तिरंगा पूरे माहौल को खुशनुमा बना रहा था । हर घर पर तिरंगा पूरी शान शौकत के साथ अपना शौर्य बिखेर रहा था तो विभिन्न संस्थानों में भारत की आजादी के वीर जवानों की गाथा हमारे पुरुषों के संघर्ष को याद दिला रहे थे । ऊंचाहार तहसील में एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने तिरंगा फहराया और राष्ट्र के समग्र उत्थान में योगदान के लिए सभी प्रेरणा लेने की बात कहीं। उधर नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष ममता जायसवाल ने ध्वज फहराकर सभी नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल , सभासद राज गुप्ता , नरेंद्र गुप्ता , मो अहमद , शैलेश गुप्ता , अरविंद मौर्य , राजू आदि मौजूद रहे । कोतवाली में कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने तिरंगा फहराकर सलामी दी । ब्लाक कार्यालय में खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी ने तिरंगा फहराया । सीएचसी में अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने ध्वजारोहण किया । गवर्मेंट डिग्री कालेज समेत विभिन्न स्कूलों , सरकारी , अर्धसरकारी तथा निजी प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण , प्रभात फेरी का आयोजन हुआ। इस मौके पर तहसीलदार  दीपिका सिंह नायब तहसीलदार सुशील सिंह कानून को चंद्र कुमार दीक्षित जी अवधेश पांडे जी धर्मेश पाठक एडवोकेट रंजन मिश्रा नईम भाई एसडीएम पेशकार देवनारायण मौर्या लेखपाल प्रमोद गुप्ता अमीन अमरनाथ राम प्रकाश तिवारी अंकित यादव कृष्ण कुमार अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहे।