रायबरेली-पानी निकालने का विरोध पर बड़े भाई और भतीजे ने लाठी डंडों से युवक को पीटकर किया घायल

रायबरेली-पानी निकालने का विरोध पर बड़े भाई और भतीजे ने लाठी डंडों से युवक को पीटकर किया घायल

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-खेत की मेड़ काटकर पानी निकालने के विरोध पर बड़े भाई और भतीजे ने लाठी डंडों से युवक को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर मजरे निगोहां गांव निवासी मिथिलेश कुमार चार भाई हैं। उनकी माता के मृत्यु के बाद संपत्ति बंटवारे को लेकर मिथिलेश और उनके बड़े भाई से विवाद चल रहा है। उनके गुरुवार भतीजे ने मिथिलेश को खेत में लगे पानी की मेड़ काट दिया जिससे उसके खेत का पानी उसके भतीजे के खेतों में चला गया। मिथिलेश ने जब खेत की मेड़ कटी हुई देखा तो देखा तो वह शिकायत करने अपने बड़े भाई के पास गया तो आरोप है कि बड़े भाई और भतीजे ने उसे लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। परिजनों जब मौके पर पहुंचे तो दिनों पिता पुत्र उसे छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। 
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष सगे भाई हैं। उनका आपसी विवाद है। दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है। आपसी सुलह समझौता से मामले को हल कराया जाएगा।