रायबरेली-बेवा और उसके बेटे को धमका रहे पड़ोसी , भयभीत है परिवार

रायबरेली-बेवा और उसके बेटे को धमका रहे पड़ोसी , भयभीत है परिवार

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-एक बेबस बेवा और उसके बेटे को गांव के कुछ लोग खुलेआम धमकी दे रहे हैं । यह भी कह रहे कि तुम्हारे पति की मैने हत्या की है , तुम्हारे परिवार को भी खत्म कर देंगे । भयभीत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर प्राण रक्षा की गुहार लगाई है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के भीलमपुर गांव का है । गांव की बेवा सुषमा देवी का कहना है कि उसके पड़ोसी उसे आए दिन परेशान करते हैं । उनका कहना है कि तुम्हारे पति की हत्या की है , तुम लोगों को भी मार डालेंगे । महिला का कहना है कि रविवार की रात में वह लोग उसके घर में घुस आए और मारपीट पर आमादा थे । ग्रामीणों के बीच बचाव से उसकी रक्षा हो सकी है । यही नहीं वह लोग उसके बेटे को भी फोन पर धमकी देते रहते है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि दोनो पक्षों में पैतृक संपत्ति के बंटवारे का विवाद है । मामले में कार्रवाई की जा रही है ।