रायबरेली-करंट लगने से युवक की मौत, गांव में छाया शोक

रायबरेली-करंट लगने से युवक की मौत, गांव में छाया शोक

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-मदन दीक्षित 

महराजगंज-रायबरेली -कोतवाली क्षेत्र के ओथी गांव के रानी का पुरवा मजरे में मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। 35 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र श्रीपाल की बिजली करंट लगने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, प्रदीप कुमार अपने घर में पंखा लगा रहे थे, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए। घटना के बाद परिजन उन्हें तुरन्त सीएससी महराजगंज ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया, जाने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।प्रदीप अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांववासियों ने इसे परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है