रायबरेली-पीजी कालेज के वार्षिक समारोह में छात्र छात्राओं ने मचाया धमाल,,,,

रायबरेली-पीजी कालेज के वार्षिक समारोह में छात्र छात्राओं ने मचाया धमाल,,,,

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी


  ऊंचाहार - रायबरेली - बुधवार को नगर के गवर्मेंट पीजी कालेज का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया।  समारोह के मुख्य अतिथि प्रो शांति भूषण सिंह, प्राचार्य सर्वोदय पी जी कॉलेज सलोन, तथा विशिष्ट अतिथि डॉ विकास मिश्र सह आचार्य व  धनराज ग्राम प्रधान ऊंचाहार देहात मौजूद रहे। 
        मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वल एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं छात्रा दीपांजलि द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य  द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बैज लगाकर एवं पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर तथा छात्रा सकीना और सुमेरा द्वारा गीत गाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।
   सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में गीत, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य और नाट्य नृत्य के माध्यम से छात्र छात्राओं ने सभी का मन मोह लिया। चांदनी ने 'मीठे रस से भरियो राधा रानी', दीपांजलि ने 'यारा तेरी यारी को', विद्यांशी ने 'तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी', शाजिया ने 'मुझे खत मिला मेरे यार का', सलिल ने 'आरम्भ प्रचण्ड', ने मधुर आवाज में मोहक गीत प्रस्तुत किए। गरिमा ने 'तेरी दीवानी', समीक्षा ने 'घर मोरे परदेसिया', खुशी ने 'लुक छुप', शालिनी ने 'दीवानी मस्तानी', पूजा ने 'तेरी मिट्टी में मिल जवां', जैसे मन में उमंग उत्पन्न कर देने वाले एकल नृत्य प्रस्तुत किया। रोशनी और उसके समूह ने योगा नृत्य, पूजा और उसके समूह ने आयो रे शुभ दिन नृत्य, भूमिका और उसके समूह ने दमादम मस्त कलंदर नृत्य, काजल और उसके समूह ने ताल से ताल मिला नृत्य, शिखा और उसके समूह ने आजा नच ले नृत्य, भानुजा और उसके समूह ने घूमर घूमर नृत्य प्रस्तुत किया। स्वीकृति और उसके समूह ने महिला सम्मान व सशक्तिकरण पर तथा रिया और उसके समूह ने सत्यभामा रुक्मिणी संवाद नाट्य नृत्य प्रस्तुत किया।
   इसके उपरांत सभी छात्र छात्राओं को जलपान कराकर सभी विभागों के परिषदीय पुरस्कार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पुरस्कार प्रदान किया गया। अंत में मुख्य अतिथि का संभाषण व प्राचार्य  का धन्यवाद ज्ञापन हुआ। राष्ट्रगान के साथ आज का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ। 
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के समारोहक और संयोजन सांस्कृतिक समिति ने किया। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।