रायबरेली - फ्री इंग्लिश और पर्सनलिटी डेवलपमेंट कोर्स के अंतर्गत युवाओं को दिए गए प्रमाण पत्र

रायबरेली - फ्री इंग्लिश और पर्सनलिटी डेवलपमेंट कोर्स के अंतर्गत युवाओं को दिए गए प्रमाण पत्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

बछरावां रायबरेली- विकास क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर मजरे शेखपुर समोधा गांव में फ्रीडम एंप्लॉयबिलटी अकाडमी "युवाओं के सपनों को दे आत्मविश्वास से भरे पंखों की उड़ान" के ध्येय को सार्थक करते हुए अकाडमी के संचालक त्रिभुवन यादव के द्वारा अकाडमी द्वारा संचालित कोर्स स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर नॉलेज, पर्सनलिटी डेवलपमेंट, प्रॉब्लम साल्विंग, टीमवर्क और कैरियर गाइडेंस से प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय क्षेत्र में स्थित कंजेश्वर धाम के महंत स्वामी विचित्रानंद महाराज ने शिरकत की। साथ ही साथ श्री यादव के द्वारा छात्रों के जीवन को बेहतर एवं व्यवसाय परख बनाने के लिए चलाई जा रही इस उत्कृष्ट एवं निशुल्क योजना के लिए उन्हे धन्यवाद दिया है। इस मौके पर रवींद्र नाथ यादव, रामसजीवन यादव (प्रधान रैन), अनुज द्विवेदी (प्रधान सांपों), श्रीधर मिश्रा, विकास कुमार, डॉ समर सिंह, समर चौधरी, रोहित पटेल, करन सिंह (डब्बू), पस्तौर प्रधान हरीराम सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।