Raibareli-आपसी विवाद पर मारपीट का लगाया आरोप

Raibareli-आपसी विवाद पर मारपीट का लगाया आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

 रायबरेली-फूलचंद्र पुत्र सुंदरलाल निवासी गौतमन का पुरवा अल्हौरा ने प्रभारी निरीक्षक डलमऊ को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि रविवार को लगभग 5:30  मोटरसाइकिल चलाने को लेकर बड़े भाई से आपसी विवाद हो गया  विपक्षी भाई मोहित, सनी भांजा, व बहन इंद्राणी ने मुझे व मेरे पुत्र आदित्य 3 वर्ष पुत्री अन्वी एक वर्ष को व मेरी पत्नी रामलली को बुरी तरह पीटा जिससे गंभीर चोटे आई