Raibareli-के वी पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्रों को किया गया जागरूक*

Raibareli-के वी पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्रों को किया गया जागरूक*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर- रायबरेली-महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर बताए जा रहे हैं। इसी के तहत के वी पब्लिक स्कूल किशुंदासपुर मे आयोजित कर  युवतियों को जागरूक किया गया। के वी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला आरक्षी अनीता चौहान,अर्चना वा आरक्षी विनय यादव ने  बच्चियों को मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के संबंध में जागरूक किया। के वी पब्लिक स्कूल में कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, मातृत्व वंदना योजना 1090 वा एंटी रोमियो आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। महिला आरक्षी अनिता चौहान व अर्चना ने मौजूद महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दिया। अर्चना  ने बताया कि यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

मौके पर विद्यालय प्रबंधक  अनिल गुप्ता, मैनेजिंग ट्रस्टी सुमन गुप्ता, प्रधानाध्यापक फूलचंद्र पाल, बाबू जी अंचल गुप्त, व्यवस्थापक अशोक मौर्या , अध्यापक दीपाली वर्मा, शिवम बाजपेई अनिल मौर्या जी मौजूद रहे।