रायबरेली-अशोक जयंती पर आयोजित हुआ भंडारा , सैकड़ों ने चखा प्रसाद,,,

रायबरेली-अशोक जयंती पर आयोजित हुआ भंडारा , सैकड़ों ने चखा प्रसाद,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली - मंगलवार को सम्राट अशोक की जयंती पर क्षेत्र के एनटीपीसी गेट नंबर दो के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें महान अशोक के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनके अनुयायियों ने अपने भावनाएं व्यक्त की । भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया है ।
      मंगलवार को सम्राट अशोक क्लब के तत्वावधान में एनटीपीसी गेट नंबर दो के सामने प्रियदर्शी सम्राट अशोक महान जयंती समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आगाज सम्राट अशोक के चित्र पर पुष्प अर्चना के साथ हुआ । इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ड्रेपर को युद्ध के कानून के विकास और अंतर-धार्मिक संवाद में विशेष रुचि थी। सम्राट अशोक में  विभिन्न परंपराओं से परे सार्वभौमिक मानवतावादी सिद्धांतों में उनके अपने विश्वास को दर्शाती है। समसामयिक अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के प्रति अशोक की विशिष्ट प्रासंगिकता विजित "सीमावर्ती लोगों" के प्रति उनकी चिंता में देखी जा सकती है। 
      इसके बाद भंडारा शुरू हुआ , जो देर शाम तक चलता रहा । इस भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया है । कार्यक्रम का संचालन सुशील मौर्य ने किया । इस मौके पर प्रमुख रूप से  विश्वनाथ मौर्य , विजय मौर्य, अरुण शर्मा , राजेंद्र मौर्य , पिंकेश कुमारी, अखिलेश कुमार , गुड्डू , रोहित कुमार , शंकर लाल मौर्य, वीरेश गुप्ता , भोलू विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे ।