रायबरेली-वायरल वीडियो में महिलाओं की बेरहमी से मारपीट: पुलिस ने शुरू की जांच,,,

रायबरेली-वायरल वीडियो में महिलाओं की बेरहमी से मारपीट: पुलिस ने शुरू की जांच,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी



 ऊंचाहार-रायबरेली- महिलाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि दो महिलाएं एक महिला को बेरहमी से पीट रही हैं।

यह घटना कोतवाली क्षेत्र के पूरे बेहनन मजरे खरौली गांव की बताई जा रही है। महिलाओं के बीच किसी बात पर हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। एक दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अब वीडियो की प्रामाणिकता और घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक किसी पक्ष से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल मारपीट का वायरल यह वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।