रायबरेली-ओवर ब्रिज सर्विस रोड के गड्ढे में गिरे दो परीक्षार्थी , हालत गंभीर

रायबरेली-ओवर ब्रिज सर्विस रोड के गड्ढे में गिरे दो परीक्षार्थी , हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - नगर के रेलवे क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज की सर्विस रोड पूरी तरह गड्ढों में तब्दील है । इसमें आए दिन हादसे होते रहते है। मंगलवार को बाइक सवार दो परीक्षार्थी इन्ही गड्ढों में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 
      यह हादसा मंगलवार दोपहर बाद हुआ है । अमेठी जनपद के जायस कोतवाली क्षेत्र के जवाहर गंज निवासी बालचंद अपने साथी गोरियाबाद निवासी अंशु के साथ ऊंचाहार में आईटीआई की परीक्षा देने बाइक से आए हुए थे । जहां से परीक्षा संपन्न होने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे । वह जैसे ही ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर पहुंचे तो सड़क पर बने खतरनाक गड्ढे में उलझकर उनकी बाइक गिर गई । जिससे दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास के लोगों ने उन्हे एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया । जहां उनका उपचार किया जा रहा है ।