रायबरेली-अधिक मतदान के लिए डीएम एसपी ने मतदाताओं में भरा जोश,,,

रायबरेली-अधिक मतदान के लिए डीएम एसपी ने मतदाताओं में भरा जोश,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।जिन बूथों पर पिछले चुनावों में मत प्रतिशत कम रहा है, वहां पर लगातार अधिकारियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
कस्बा स्थित मुस्तफाबाद प्राथमिक विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक किया और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने पहुंचकर मतदाताओं में उत्साह और युवा मतदाताओं में ऊर्जा का संचार किया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद बीएलओ से मुस्तफाबाद बूथ के सम्बंध में जानकारी हासिल की और उन्हें मतदाताओं को प्रेरित करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान बेहद आवश्यक है, मतदान वाले दिन सबसे पहले मतदान करें उसके बाद सारा काम करे।उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने के लिए बुलावा टोली व यूथ वालंटियर की टीम बनाई गई है, टीम घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगी।बुलावा टोली में एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सीएचओ व आशा बहुओं को चयनित किया गया है।
जिला अधिकारी ने यूथ वालंटियर को टोपी पहनाकर यूथ चला बूथ स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी लोग बिना किसी प्रलोभन व भय के निर्भीक होकर मतदान करें ।अगर किसी भी तरह की समस्या हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, पुलिस द्वारा निष्पक्ष तरीके से कार्यवाई की जायेगी।
कार्यक्रम के आखिर में जिलाधिकारी ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर एसडीएम सिदार्थ चौधरी, तहसीलदार दीपिका सिंह, बीडीओ कामरान नेमानी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह, कोतवाल अनिल कुमार सिंह के अलावा शिक्षक दिनेश सिंह,अतीश कुमार, ज्ञान प्रकाश पांडेय, वेद यादव, अंजू यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।