रायबरेली-महिला मनरेगा श्रमिक को जहरीले जंतु ने काटा , जिला अस्पताल रेफर

रायबरेली-महिला मनरेगा श्रमिक को जहरीले जंतु ने काटा , जिला अस्पताल रेफर

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-मनरेगा द्वारा गांव में बन रही सड़क में मिट्टी की खोदाई का काम कर रही महिला को झाड़ियों में किसी जहरीले जंतु ने काट लिया।  जिससे महिला अचेत हो गई । उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया है ।
    यह घटना शनिवार की सुबह हुई है । क्षेत्र के गांव आईमा जहानिया निवासिनी राम पति मनरेगा श्रमिक है । गांव में मनरेगा के तहत सड़क निर्माण हो रहा था । जिसमें वह मिट्टी खोदाई का काम कर रही थी।  मिट्टी खोदते समय पास की झाड़ियों में किसी जहरीले जंतु ने महिला को काट लिया।  थोड़ी देर बाद महिला अचेत हो गई तो वहां हड़कंप मच गया । साथी श्रमिक उसको लेकर सीएचसी आए । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है । सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि महिला को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।