रायबरेली-अराजक तत्वों ने फाड़ी रेल आरक्षण सूची,भिड़े यात्री

रायबरेली-अराजक तत्वों ने फाड़ी रेल आरक्षण सूची,भिड़े यात्री

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

 ऊंचाहार-रायबरेली-रेलवे स्टेशन के आरक्षण कक्ष के सामने लगी सूची को अराजक तत्वों द्वारा पढ़े जाने के बाद यात्रियों में विवाद हो गया। जिसके कारण यात्री आपस में भिड़ गए ।मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत किया है ।
      ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर आरक्षण के लिए यात्री रात से ही लाइन लगाए हुए थे ।जिस पर आरपीएफ ने यात्रियों के आरक्षण क्रम की एक सूची बनाकर कक्ष के सामने लगा दी।इसी क्रम के अनुसार यात्रियों को अंदर जाकर अपना टिकट लेना था ।बताते हैं कि यात्री टिकट के कुछ दलालों ने पहुंचकर सूची फाड़ दी ।जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री आपस में एक दूसरे से भिड़ गए ।मामला बिगड़ता देख मौके पर पहुंची जीआरपी ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत किया है।