रायबरेली-पत्रकार पर तमंचे से झोंका फायर, बाल बाल बचे,,,,,

रायबरेली-पत्रकार पर तमंचे से झोंका फायर, बाल बाल बचे,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे मिट्टी अवैध खनन को लेकर पत्रकार द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित की जा रही थी। प्रशासन की कार्यवाही के बाद आवेश में आए खनन माफियाओं ने रैकी कराकर घर जाते वक्त जान से मारने की नियत से उस पर तमंचे से फायर कर दिया। घटना में पत्रकार बाल-बाल बच गया। जिसके बाद हमलावरों ने लाठी-डंडे से पीटकर उसके चौपहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत चार लोगों पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। घटना के 20 घंटे बाद भी पुलिस हमलावरों से कोसों दूर है।
      दौलतपुर गांव निवासी हरिनारायण त्रिपाठी उर्फ सागर एक पोर्टल चैनल के पत्रकार। खबर कवरेज के बाद शनिवार की रात वह अपने चौपहिया वाहन से वापस घर लौट रहे थे। तभी ऊंचाहार कानपुर के राजमार्ग पर दौलतपुर बाजार के पास सुनसान स्थान देखकर दो बाइकों से पीछा कर रहे चार हमलावर कार के सामने आ गए। और गाली गलौज करते हुए उस पर तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि पत्रकार बाल-बाल बच गया। जिसके बाद क्रोधित हमलावरों ने डंडो से उसकी पिटाई शुरू कर दी। तथा कार के अगले पिछले सभी शीशों को क्षतिग्रस्त कर दिया। शोरगुल सुनकर ग्रामीणों को आता देख हमलावर बाइक से जमुनापुर चौराहा की ओर भाग निकले। घटना को बीस घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं हो सकी। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि बाहरपुर निवासी रितिक सिंह, अभिशेष सिंह व दो अज्ञात लोगों पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।