रायबरेली में एम्स के पास संचालित हो रही भारत फॉर्मेसी से भेजी गई दवा खाने से मरीज की बिगड़ी हालत

रायबरेली में एम्स के पास संचालित हो रही भारत फॉर्मेसी से भेजी गई दवा खाने से मरीज की बिगड़ी हालत
रायबरेली में एम्स के पास संचालित हो रही भारत फॉर्मेसी से भेजी गई दवा खाने से मरीज की बिगड़ी हालत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-एम्स के पास संचालित भारत फॉर्मेसी से ऑनलाइन भेजी गई दवा खाने से बहराइच के एक मरीज की हालत बिगड़ गई। पीड़ित प्रखर मिश्रा की शिकायत के बाद बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने संबंधित दवा की दुकान में छापा मारा और दो संदिग्ध दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे।

मेडिकल स्टोर संचालक ऑनलाइन दवा भेजने का आर्डर नहीं दिखा पाया। चिकित्सक की सलाह से संबंधित दस्तावेज भी नहीं मिले। संचालक को नोटिस देकर जवाब भी मांगा गया है।

बहराइच जिले के रहने वाले प्रखर मिश्रा ने बताया कि अपने हाथ की सर्जरी के बाद उन्होंने माइकोफिनालेट दवा ऑनलाइन मंगवाई थी। 60 टैबलेट एम्स के पास स्थित भारत फॉर्मेसी ने ऑनलाइन भेजीं। आरोप लगाया कि दवा खाने के बाद हाथ में सूजन और दर्द शुरू हो गया और उनकी हालत खराब हो गई। मेडिकल स्टोर के संचालक को फोन किया तो उसे दवा को वापस लेने पर 50 प्रतिशत की कटौती की बात कही। इतना ही नहीं दवा वापस लेने के बाद भी पैसा भी वापस नहीं किया।

शिकायत मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने सामने शिकायतकर्ता को संचालक से दवा के रुपये वापस करवाए। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि ऑनलाइन दवा भेजने के संबंध में मेडिकल स्टोर संचालक अभिलेख नहीं दिखा गया। उसे नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।