रायबरेली-जीएसटी दरो को लेकर पूर्व क्षेत्रीय विधायक ने व्यापारियों के साथ की बैठक

रायबरेली-जीएसटी दरो को लेकर पूर्व क्षेत्रीय विधायक ने व्यापारियों के साथ की बैठक
रायबरेली-जीएसटी दरो को लेकर पूर्व क्षेत्रीय विधायक ने व्यापारियों के साथ की बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावांँ रायबरेली। केंद्र सरकार द्वारा आम जनमानस को राहत देने के लिए घटाई गई जीएसटी दरो को लेकर पूर्व क्षेत्रीय विधायक रामलाल अकेला ने व्यापारियों के साथ एक बैठक कर जीएसटी पर चर्चा की। बैठक में पूर्व विधायक ने कहा की जीएसटी की दरों के कम होने से आम नागरिकों एवं व्यापारियों को काफी राहत प्रदान की गई है। उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों की खरीदारी करने में लाभ होगा। क्योंकि दूध, साबुन, नमकीन, बिस्कुट से लेकर टीवी, एसी, सीमेंट एवं


 कार, ट्रैक्टर, कपड़ा सहित बहुत सारी दैनिक जरूरत वाली चीजें सस्ती होगी और सबसे ज्यादा देशवासियों के लिए खुशी की बात यह है बहुत सारी जीवन रक्षक दवाओं सहित स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा, कॉपी, पेंसिल, छेना, पनीर रोटी आदि पर शून्य जीएसटी कर दिया गया है। जीएसटी कम होने से उपभोक्ताओं बाजार में ज्यादा खरीदारी करेगा। जिससे व्यापारियों सहित सरकार को भी लाभ होगा। मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री एवं बछरावांँ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सागर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी कम करने से अब दो ही स्लैब मे जीएसटी हो जाने से सरलीकरण हो गया है। जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी। बैठक में ही व्यापारियों ने पूर्व विधायक रामलाल अकेला और नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह राम जी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री नीरज साहू, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, राजकुमार चौधरी,विकास सोनी,विनीत गुप्ता, चंद्रभान, राजकुमार गुप्ता, डॉक्टर चंद्रमणि त्रिपाठी,पंकज भदौरिया दिनेश शर्मा,पारूल शुक्ला अर्जुन शिल्पकार,दिलीप गुप्ता,उदय प्रकाश पटेल, संजय सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।