Raibareli-गंगा में डूबे दूसरे युवक का भी शव 24 घंटे बाद हुआ बरामद*

Raibareli-गंगा में डूबे दूसरे युवक का भी शव 24 घंटे बाद हुआ बरामद*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर बरामद हुए शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेजा*

*रविवार को गंगा स्नान करते समय डूबे थे दो युवक*

सरेनी-रविवार-रविवार को नहाते समय गंगा में डूबे दूसरे युवक का शव घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर असनी गांव के सामने सोमवार को नदी में मिल गया है! परिजनों ने शव की शिनाख्त भी कर लिया है!पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!गुरबक्शगंज कस्बे के रहने वाले प्रांशु 18 वर्ष पुत्र रामप्रसाद अपने रिश्तेदार सुमित गुप्ता उम्र 20 वर्ष पुत्र महेंद्र गुप्ता निवासी ग्राम सहजौरा  के साथ रविवार को गेगासो घाट में गंगा नहाने आए थे,लेकिन नहाते समय दोनों गंगा में डूब गए थे!इससे हड़कंप मच गया!स्थानीय गोताखोरों ने प्रांशु के शव को करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी में खोज लिया था लेकिन सुमित के शव को नहीं खोज पाई तो सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और 24 घंटे बाद सुमित के शव को घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर असनी गांव के सामने नदी की धारा में ढूंढ लिया है!सुमित के शव की शिनाख्त करते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे!गेगासो चौकी इंचार्ज अजीत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है!