रायबरेली-रसूलपुर विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं का प्रदर्शन , रिश्वतखोरी के विरुद्ध फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

रायबरेली-रसूलपुर विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं का प्रदर्शन , रिश्वतखोरी के विरुद्ध फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -बिजली समस्या और विद्युत कर्मचारियों की रिश्वतखोरी के विरुद्ध ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है । ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा काटा है और बिजली अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए है ।
       मामला रोहनिया विकास खंड के रसूलपुर विद्युत उपकेंद्र का है । गुरुवार को उपकेंद्र पर पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है । ग्रामीणों के विद्युत अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी भी की है । हंगामा करने वाले ग्रामीण रसूलपुर के निवासी थे । ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में कम भार का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है । जिससे लो वोल्टेज की समस्या रहती है । गांव का विद्युत तार भी जर्जर है । बिजली अधिकारियों से ट्रांसफार्मर और तार बदलने के लिए ग्रामीणों ने कहा तो उनसे पचास हजार रुपए मांगा जा रहा है । इसी से अक्रोशित होकर ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर हंगामा काटा है । हंगामा करने वालों में पप्पू जायसवाल , मुकेश जायसवाल , विनोद जायसवाल ,राकेश कुमार आदि शामिल थे ।उधर अवर अभियंता अवनीश कुमार ने बताया कि इस समय बिजली की मांग बढ़ी हुई है, उपकेंद्र को इन कमिंग काफी कम मिल रही है । जिससे लो वोल्टेज की समस्या है । मांग घटने पर समस्या खत्म हो जायेगी ।