रायबरेली-ऊंचाहार के गुलरिहा गांव में फैला डायरिया , दो दर्जन लोग निजी अस्पताल में भर्ती

रायबरेली-ऊंचाहार के गुलरिहा गांव में फैला डायरिया , दो दर्जन लोग निजी अस्पताल में भर्ती

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -सोमवार को क्षेत्र के गांव गुलरिहा में डायरिया फैल गया। जिसके कारण उल्टी दस्त से गांव के बच्चे, बूढ़े ,महिलाओं समेत करीब दो दर्जन लोग इसकी चपेट में आ गए। डायरिया से पीड़ित सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
   दो दिन पहले तक हो रही लगातार बरसात के बाद मौसम साफ हुआ तो संक्रमण ने पांव प्रसार दिया है। क्षेत्र के गांव गुलरिहा में सोमवार की सुबह एक-एक करके डायरिया से कई लोग पीड़ित हो गए ।इसकी शुरुआत बच्चों से हुई। उसके बाद बड़े ,बूढ़े और महिलाएं भी इसकी चपेट में आ गए।  गांव के लोग मरीज को लेकर अस्पताल की ओर भागे। गांव के हालात यह थे कि एक मरीज अस्पताल पहुंचता था तो गांव में दूसरा बीमार हो जाता था ।पूरे गांव में तबाही का मंजर नजर आने लगा  निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग गई ।इस बीच स्वास्थ्य विभाग सोता रहा ।गांव के किसी भी व्यक्ति ने न तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी और न  ही स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने गांव का हाल जाना। देर शाम जब स्वास्थ्य विभाग को मामले की सूचना मिली तो विभाग में हड़कंप मच गया । सीएससी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल  ने एक टीम गांव भेजी है। उधर गांव में डायरिया से पीड़ितशिव कुमार पांडेय 105 वर्ष, शशिधर पांडेय 45, प्रियंका 22, सावित्री 42, प्रदीप कुमार 40, कृष्ष 3 वर्ष, मान्या 2 वर्ष, अल्का देवी 35, साधना 30, अल्का 32, अंजना 35, सुधा 55, पूजा 30, मनु 8, सुभी 11, हर्ष 12, बृजेश 25, शिवा 12, पीहू 5, निर्भय 22, साहुल 24, कार्तिक 4 माह का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है । सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि गांव में स्वास्थ टीम भेजी गई है । गंभीर बीमार लोगों को सीएचसी लाया जायेगा तथा गांव में ही शेष लोगों का इलाज किया जायेगा ।