रायबरेली-नहर की पटरी पर पड़े मिले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,,,,,

रायबरेली-नहर की पटरी पर पड़े मिले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- माधवपुर कोठी मजरे मोखरा निवासी युवक बेहोशी की हालत में मनीरामपुर गांव के पास नहर किनारे पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन सीएचसी ले आए। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी है।
      उक्त गांव निवासी विजेंद्र कुमार पांडेय उर्फ बबलू एनटीपीसी परियोजना में दिहारी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार की शाम ड्यूटी समाप्त होने के बाद साइकिल से घर जा रहा था। ग्रामीणों ने उसे मनीरामपुर गांव स्थित शारदा सहायक नहर के पटरी पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। और सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजन बबलू को बेहोशी की हालत में लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि युवक अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।