रायबरेली-ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करके खड़ा किया कालेज,फर्जी दस्तावेज पर ले ली मान्यता और राशि

रायबरेली-ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करके खड़ा किया कालेज,फर्जी दस्तावेज पर ले ली मान्यता और राशि

-:विज्ञापन:-


  रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार- रायबरेली - क्षेत्र के दौलतपुर गांव में स्थित महात्मा गौतम बुद्ध इंटर कालेज में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है । सरकारी जमीन पर कब्जा करके पहले स्कूल खड़ा किया गया फिर फर्जी दस्तावेज लगाकर स्कूल की मान्यता ले ली गई । यही नहीं विधायक निधि से राशि लेकर सरकारी धन से ही सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया है ।
     पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के ऑफिशियल पोर्टल पर की गई है । पड़ोस के गांव निवासी समाज सेवी ने मामले की शिकायत में खुलासा करके सनसनी फैला दी है । उनका दावा है कि जहां पर गौतम बुद्ध इंटर कालेज है , वहां पर कालेज के नाम कोई जमीन नहीं है । भूमि संख्या 374 पर अवैध रूप से कब्जा करके कालेज का निर्माण किया गया है । यही नहीं इस सरकारी भूमि पर कब्जा करने के लिए बसपा शासनकाल के दौरान दस लाख रुपए सरकारी अनुदान भी लिया गया है । उनका आरोप है कि कालेज की मान्यता हासिल करने के लिए भूमि का फर्जी दस्तावेज लगाया गया है । उन्होंने विद्यालय के संचालक पर आरोप लगाया है कि पूरा फर्जीवाड़ा करके आय का साधन बना लिया गया है । इस शिकायत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है , क्योंकि कालेज में हजारों की संख्या छात्र और छात्राएं अध्यनरत है। उधर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि उन्हे अभी कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है । यदि शिकायती पत्र आता है तो पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी ।