Raibareli-SDM आशाराम वर्मा ने सुपर किड्स प्ले ग्रुप का किया शुभारंभ

Raibareli-SDM आशाराम वर्मा ने सुपर किड्स प्ले ग्रुप का किया शुभारंभ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली;डलमऊ उप जिलाधिकारी आसाराम वर्मा ने निशुल्क सुपर किड्स प्ले ग्रुप स्कूल की रखी न्यू मुंशीगंज क्षेत्र में प्री प्राइमरी प्ले ग्रुप के स्तर को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शहर की टीम सुपर 33 जो कि पिछले 12 वर्षों में सरकारी विभाग में 400 से ज्यादा छात्र- छात्राओं को निशुल्क पढ़ाकर सरकारी नौकरियों में चयन करा चुकी है सुपर किड्स प्ले ग्रुप स्कूल की न्यू जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में आए डलमऊ उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा एवं एम्स के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर नीरज कुमार श्रीवास्तव ने रखी जहां डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव ने फीता काटकर शुभारंभ किया तो वहीं एसडीएम डलमऊ उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा ने विभाजन डिजिटल शिक्षा का शुभारंभ किया डिजिटल बोर्ड पर पढ़ा कर बच्चो को शिक्षा दी  इस कार्यक्रम में पंकज मुरारका व्यापार संघ अध्यक्ष ने भी अपनी शुभकामनाएं देकर बच्चों को मार्गदर्शन दिया सुपर किड्स के प्रबंधक रमेश चंद्र चौरसिया ने बताया कि अब मुंशीगंज के छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी बच्चो कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे