रायबरेली-शिवालय परिसर में होमगार्डों ने रोपे पौधे , भंडारा करके दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रायबरेली-शिवालय परिसर में होमगार्डों ने रोपे पौधे , भंडारा करके दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - क्षेत्र के गांव फूल की बाग मजरे सवैया हसन स्थित गढ़ मुक्तेश्वर धाम परिसर में होमगार्डों ने पौध रोपण किया , साथ ही मंदिर परिसर के भंडारा आयोजित करके गांव के लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।
     जिला होमगार्ड कमांडेंट द्वारा होमगार्डों की स्थानीय यूनिट को पौधरोपण का निर्देश दिया गया था । जिसमें होमगार्डों के प्लाटून कमांडर दुर्गाशंकर बाजपेई ने शिवालय परिसर के वृहद कार्यक्रम आयोजित किया । होमगार्डों ने मंदिर परिसर में कुल 60 पौधे रोपे । इसी के साथ शिवालय में पूजा अर्चना भी की गई । होमगार्डों द्वारा मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें आसपास के गांवों के लोगों को आमंत्रित करके उन्हे पौध रोपण और पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया । प्लाटून कमांडर ने कहा कि पौध रोपण भी बड़े पुण्य का कार्य है , सावन के महीने में सभी लोग वृक्षारोपण करके पुण्य अर्जित कर सकते हैं । उन्होंने ग्रामीणों को संकल्प दिलाया कि हर व्यक्ति न्यूनतम पांच पौधे लगाए। इस मौके पर सहायक कंपनी कमांडर कमल यादव , धाम के अध्यक्ष शिव प्रकाश साहू , पुजारी बाबा रामदास , ब्लाक ऑफिसर घनश्याम गौतम समेत बड़ी संख्या में होमगार्ड और ग्रामीण मौजूद थे ।