रायबरेली-सभासद राज गुप्ता ने गडकरी को पत्र लिखकर बताया ऊंचाहार का दर्द

रायबरेली-सभासद राज गुप्ता ने गडकरी को पत्र लिखकर बताया ऊंचाहार का दर्द

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -नगर पंचायत के सभासद राज गुप्ता ने ऊंचाहार के लोगों का ऐसा दर्द उठाया है , जिससे न सिर्फ नगरवासी अपितु क्षेत्र के लोग भी पीड़ित है । उन्होंने इस बारे ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्र लिखा है।
        पूरा मामला नगर के रेलवे क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज के बाद त्रासदी झेल रहे दुकानदारों का है । ओवर ब्रिज निर्माण के बाद एनएचएआई ने ब्रिज के नीचे रहने वाले लोगों के लिए सर्विस रोड नहीं बनाई हैं। जिससे ब्रिज के नीचे चौराहा के अनिल मेडिकल स्टोर तक और उधर इलियास के घर से ज्ञान बाबा के पेट्रोल पम्प के आगे तक लोगों के आवागमन की कोई सड़क नहीं बनी है । सभासद ने पत्र में लिखा है कि यहां के सैकड़ों दुकानदार गांवों से भी बदतर जीवन जीने को मजबूर है । यही नहीं जलनिकासी के लिए नाली का भी निर्माण न कराए जाने के कारण बरसात का पानी लोगों के घर और दुकान में घुस जाता है । इस प्रकार से नगर के लोगों का जीवन नरक से भी बदतर है । सभासद ने केंद्रीय मंत्री से मांग की है कि ओवर ब्रिज के नीचे दोनो ओर सर्विस रोड और जलनिकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण कराया जाए , जिससे नगर वासियों को राहत मिल सके।