रायबरेली - मनरेगा को लेकर कांग्रेस के गढ़ में कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन, केंद्र सरकार को घेरा

रायबरेली - मनरेगा को लेकर कांग्रेस के गढ़ में कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन, केंद्र सरकार को घेरा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: अमन श्रीवास्तव 
मो०न०:-8115983620

रायबरेली- जनपद मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के उस फैसले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम-मनरेगा को निरस्त कर नया विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण विधेयक लाया गया है। कांग्रेस इसे मनरेगा को प्रभावी रूप से कमजोर करने और महात्मा गांधी का अपमान बताती है।जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व में सभी विधानसभाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तिलक भवन से हाथी पार्क तक मार्च निकालकर प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेसियों ने सरकार से आदेश वापस लेने की मांग की और नारेबाजी की। श्री तिवारी ने कहा कि यह प्रदर्शन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित किया गया, जो ग्रामीण गरीबों के रोजगार अधिकार की रक्षा के लिए है। देशभर में कांग्रेस इस मुद्दे पर विरोध दर्ज करा रही है।