बीडीओ ग्राम चौपालों में प्राप्त समस्याओं व उनके निस्तारण की आख्या कराए उपलब्ध: सीडीओ

बीडीओ ग्राम चौपालों में प्राप्त समस्याओं व उनके निस्तारण की आख्या कराए उपलब्ध: सीडीओ

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:-ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


रायबरेली- मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता ने जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों से कहा है कि माह जनवरी, फरवरी एवं मार्च, 2026 की तिथियों में सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ‘‘ग्राम चौपाल’’ से सम्बन्धित रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथियों में ग्राम चौपाल का आयोजन सुनिश्चित करायें। उपरोक्त माहों के निर्धारित तिथियों में ग्राम चौपाल के आयोजन का रोस्टर सम्बन्धित मा0 जनप्रतिनिधियों को स्वयं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि ग्राम चौपाल के आयोजन के उपरान्त सम्बन्धित ग्राम पंचायत के चौपाल रजिस्टर का अवलोकन करने के उपरान्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अपने पर्यवेक्षण में प्रगति सूचना उसी दिन रूरल सॉफ्ट पर फीड कराया जाना अनिवार्य है। तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। ग्राम चौपाल के उपरान्त निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त समस्याओं एवं उनके निस्तारण की आख्या एवं रूरल सॉफ्ट पर प्रगति फीड कराये जाने विषयक प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से जिला विकास अधिकारी. रायबरेली की उपलब्ध कराया जाये।