रायबरेली- एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने दो साइकिल सवार मजदूरों को मारी टक्कर,दो घायल

रायबरेली- एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने दो साइकिल सवार मजदूरों को मारी टक्कर,दो घायल

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर घायल


ऊंचाहार-रायबरेली- गुरुवार शाम एनटीपीसी रोड पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने दो साइकिल सवार मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया।पहला हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। अकोढ़िया निवासी सोहन (40 वर्ष) ऊंचाहार के एक रेस्टोरेंट से मजदूरी कर अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे। एनटीपीसी रोड पर पीछे से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।लोग अभी सोहन की मदद के लिए जुट ही रहे थे कि उसी कार ने आगे जाकर अलीगंज मोड़ के पास एक और साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घायल की पहचान नारायणपुर अकोढ़िया निवासी वीरेन्द्र कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मजदूरी खत्म कर अपने घर जा रहे थे।
हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ल ने बताया कि दोनों व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।मामले को लेकर कोतवाल अजय कुमार राय ने जानकारी दी कि पुलिस को घटना की सूचना मिली है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर संबंधित कार चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।