आपदा प्रबंधन केंद्र का सीएम धामी ने किया दौरा, आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के दिए निर्देश

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के 3 दिवसीय दौरा कर सीधा देहरादून के आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे. प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान और मौसम विभाग के भारी बारिश का पूर्वानुमान का जायजा लिया. इसके साथ मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को अलर्ट और आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया गया है वहीं अधिकारियों को चौकन्या रहने के आदेश दिए हैं .वही भारी बारिश के कारण जिन मकान टूट गए है और वह बेघर हो गए हैं उनके लिए एक योजना लाई जा रही है जिन्हें पूर्ण रूप से दोबारा बसाया जाएगा.



