रायबरेली-10 वें आर्ड फोर्सेस वेटरेन्स डे का कार्यकम सम्पन्न

रायबरेली-10 वें आर्ड फोर्सेस वेटरेन्स डे का कार्यकम सम्पन्न

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

रायबरेली-10 वें आर्ड फोर्सेस वेटरेन्स डे का कार्यक्रम, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में मनाया गया। आर्ड फोर्सेस वेटरेन्स डे भारतीय थल सेना के प्रथम कमांडर- इन-चीफ फील्ड मार्शल के०एम० करियप्पा ओ०बी०ई०, के सेना में अतुलनीय योगदान एवं उनके द्वारा प्रदान की गयी सेवाओं के सम्मान की याद में प्रतिवर्ष उनकी सेवानिवृत्त (दिनांक 14.01.1953) वाले दिन मनाया जाता है। इस समारोह को मनाये जाने का उद्देश्य पूर्व सैनिकों के सेना में योगदान एवं वीर नारियों तथा पदक विजेताओं का सम्मान करने के साथ-साथ आज के युवाओं को सशस्त्र सेनाओं में अपनी सेवा देने के लिये प्रोत्साहित एवं प्रेरित करना है। समारोह में जनपद की वीर नारियों व उनके परिजन, पुरस्कार प्राप्त सैनिक, 1965, 1971 तथा 1999 युद्ध में प्रतिभाग किये पूर्व सैनिक, नॉन पेंशनर सैनिक, पूर्व सैन्य अधिकारी ग्रुप कैप्टन गुरू प्रसाद, ऑफिसर-इंचार्ज ई०सी०एच०एस०, रायबरेली कर्नल सुजित कुमार सिंह एवं 66 यू०पी० बटालियन के एन.सी.सी. कैडेट उपस्थित रहे। सभी उपस्थित सदस्यों का जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, रायबरेली कैप्टन (नौसेना) अतुल्य दयाल (अ०प्रा०), द्वारा स्वागत किया गया तथा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वीर नारियों एवं पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, रायबरेली ने कार्यक्रम में सम्मलित होने हेतु सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यालय के समस्त स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा।