रायबरेली-राहुल गांधी का नामांकन रद्द करने की रची गई साजिश , अजय पाल सिंह ने संभाला मोर्चा,,,

रायबरेली-राहुल गांधी का नामांकन रद्द करने की रची गई साजिश , अजय पाल सिंह ने संभाला मोर्चा,,,

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-गुजरात के सूरत से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद  रायबरेली लोकसभा से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नामांकन को रद्द कराने की बड़ी साजिश रची गई । शासन के दबाव में नियमों की अनदेखी की गई , किंतु रायबरेली में राहुल गांधी के मजबूत प्रतिनिधि के कारण साजिश सफल नहीं हो सकी और रिटर्निंग अफसर को नामांकन वैध ठहराना पड़ा । राहुल गांधी की ओर से ऊंचाहार के पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह ने मोर्चा संभाला था ।
        पूरे  देश की सबसे हाट सीट बनी रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नामांकन को रद्द करने का बड़ा कुचक्र रचा गया था । शनिवार को नामांकन पत्र की जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने राहुल के नामांकन को वैध करार दिया था। जिसका बकायदा एक प्रमाण पत्र रहित गांधी के प्रतिनिधि पूर्व विधायक अजय पाल सिंह को सुपुर्द किया गया । नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियों का समय बीत जाने के बाद राहुल गांधी के प्रतिनिधि वापस आ गए । लेकिन शाम को समय सीमा बीत जाने के बाद  एक शिकायतकर्ता अनिरुद्ध प्रताप सिंह राहुल के नामांकन को चुनौती दी थी। शिकायत में राहुल गांधी की राष्ट्रीयता और हाल ही में मानहानि मामले में उनकी सजा के बारे में सवाल उठाया था। शिकायत कर्ता के अधिवक्ता अशोक पांडे ने रिटर्निंग अफसर से राहुल गांधी के नामांकन को रद्द करने की मांग की थी। नियमानुसार उसकी आपत्ति को सुनना ही नहीं चाहिए था , क्योंकि यह आपत्ति समय सीमा बीत जाने के बाद आई थी । किंतु शासन का इतना दबाव था कि जिला निर्वाचन अधिकारी को इस आपत्ति को स्वीकार करना पड़ा ।मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण रिटर्निग आफिसर हर्षिता माथुर ने राहुल गांधी के प्रतिनिधि अजय पाल सिंह  को मामले से अवगत कराते हुए अपना पक्ष रखने की बात कही थी। देर रात प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे अजय पाल सिंह ने अपना पक्ष रखा, जिसको रिटर्निग ऑफिसर ने गम्भीरता से सुना। अजय पाल सिंह के तर्कों को सुनने के बाद डीएम को नामांकन पुनः वैध ठहराना पड़ा। राहुल गांधी के प्रतिनिधि अजय पाल सिंह ने बताया कि बिना मतलब का फिजूल का तर्क देकर आपत्ति दी गई थी । किसी पर भी कोई भी आरोप लगाकर जांच लंबित करवाना और फिर उस आधार पर किसी को भी दोषी मान लेना केवल बचकाना पन है । ऐसे मामलो पर तो ध्यान ही नहीं देना चाहिए । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे है , जिसके कारण भाजपा के लोग बौखलाहट में है ।