रायबरेली - क्षेत्र के युवा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेंट किया स्वनिर्मित कृषि यंत्र

रायबरेली - क्षेत्र के युवा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेंट किया स्वनिर्मित कृषि यंत्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाछूपुर मजरे कसरावा गांव निवासी एक युवा ने समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को स्वनिर्मित एक कृषि यंत्र भेंट किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बृहस्पतिवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के बाछूपुर गांव निवासी समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता शिवा विश्वकर्मा ने स्वनिर्मित लकड़ी का एक ट्रैक्टर राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेंट स्वरूप दिया है और उक्त स्वनिर्मित कृषि यंत्र के बारे में उन्हें जानकारी भी प्रदान की है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवा की कारीगरी एवं उनके हुनर से प्रसन्न होकर उन्हें 21000 रुपए इनाम स्वरूप भेंट किए हैं और उनका मनोबल बढ़ाया है।