Raibareli-ब्लॉक मुख्यालय पर बैठकर काम निपटा रहे मंत्री जी। ग्रामीणों को हो रही परेशानी।

Raibareli-ब्लॉक मुख्यालय पर बैठकर काम निपटा रहे मंत्री जी। ग्रामीणों को हो रही परेशानी।

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन-ब्लॉक में वी डी ओ  की कमी से खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण। ब्लॉक मुख्यालय पर बैठ कर काम निपटा रहे है गांव के मंत्री जी। जहां इस समय केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए अनेक विकास की योजनाएं लाकर ग्रामीणों का सपना साकार करने में लगे हुए हैं वही ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी की कमी होने के चलते एक एक ग्राम पंचायत अधिकारी के पास 10 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में कहां संभव है कि ग्रामीणों का काम गांव में ही हो जाए महीनों बीत जाते हैं मंत्री जी गांव नहीं पहुंचते हैं जब मंत्री जी गांव नहीं पहुंचेंगे तो ग्रामीणों को मिलने वाला जन्म प्रमाण ,पत्र मृत्य प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल जैसे अनेक प्रपत्र ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में किराया खर्चा करके सलोन ब्लाक मुख्यालय आना होता है। इतना ही नहीं गांव में चल रहे विकास कार्य की मानिटरिंग भी नहीं की जा रही है। सब कुछ रामभरोसे गांव में चल रहा है। इतना ही नहीं अधिकतर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी जनपद मुख्यालय पर ही निवास करते हैं कभी ब्लॉक आते हैं और कभी नहीं आते हैं। जिससे गांव से आने वाला ग्रामीण मंत्री जी के ना मिलने से अपने घर निराश लौट जाता है। बताते चलें कि विकासखंड सलोन में 85 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें कुल 11 ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी मिलाकर मौजूद है । प्रत्येक ग्राम विकास अधिकारी के पास 10 ग्राम पंचायत दी गई है। ऐसे में कहां संभव है की ग्राम पंचायत अधिकारी प्रत्येक गांव पहुंच सके ग्राम पंचायत अधिकारी के गांव ना पहुंचने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।