रायबरेली-नाबालिक किशोरी को भगा ले जाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रायबरेली-नाबालिक किशोरी को भगा ले जाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

-:विज्ञापन:-



नाबालिक को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी युवक पुलिस की पकड़ से दूर

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


हरचंदपुर रायबरेली। थाना क्षेत्र के गुल्लूपुर चौकी इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया, जहाँ एक युवक पर नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि करीब 15 दिन पहले भी इस मामले में शिकायत की गई थी, लेकिन तब पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाय दोनों पक्षों के बीच सुलह करा दी थी। वर्तमान में आरोपी युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है। और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। गुल्लूपुर चौकी इंचार्ज योगेश पायला का कहना है कि किशोरी को बरामद कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह निराधार है, पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।