रायबरेली- ऊंचाहार में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान की जमीन पर जबरन कब्जा

रायबरेली- ऊंचाहार में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान की जमीन पर जबरन कब्जा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

- शिकायत के बावजूद पुलिस नहीं कर रही मदद

ऊंचाहार , रायबरेली- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात एक जवान अपनी जमीन बचाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर भटक रहा है । कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है । पुलिस शिकायत के बावजूद उसकी फरियाद नहीं सुन रही है ।
       मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव ब्यास बाग मजरे कोटरा बहादुर गंज का है । गांव के ज्ञान चंद केंद्रीय पुलिस बल में जवान है । वह इस समय नई दिल्ली में तैनात है। उनकी यहां पर गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर गांव का एक व्यक्ति उनकी जमीन पर भवन निर्माण कर रहा है । पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान का कहना है कि भूमि से संबंधित एक बाद कोर्ट में लंबित है । वह अपनी ड्यूटी कर रहा है , इसका फायदा उठाकर विपक्षी उसकी जमीन पर कब्जा करके भवन निर्माण कर रहा है । उसने इसकी शिकायत कोतवाली में की थी , किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की , जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है , और निर्माण कार्य लगातार जारी है। उसने इसकी शिकायत तहसीलदार से की । किंतु निर्माण कार्य चल रहा है। पीड़ित लगातार अधिकारियों की चौखट पर दस्तक दे रहा है , किंतु उसे कही से भी मदद नहीं मिल पा रही है ।